VMOU BLIS DLIS Admit Card 2025 Out : विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र दिसम्बर 2024 और जिन्होंने जिन विद्यार्थियों ने BLIS 03,04/DLIS 02,04 का डिफ़ाल्टर फॉर्म 2 भरा था आप के भी प्रैक्टिकल पेपर के एडमिट कार्ड डाल दिए है। प्रैक्टिकल पेपर क्रमश BLIS 03 04 एवम DLIS 02 03 की परीक्षा की आयोजन हेतु परमिशन लेटर जारी कर दिए गए हैं परीक्षा से शुरू हो रही है ।BLIS-03,04 व DLIS-02,03 की बकाया प्रश्न पत्र / पन्नों हेतु दिसम्बर 2024 सत्रांत परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ की जा रही है। अतः विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपना परीक्षा अनुमति पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड करें एवं अपनी एक वैध फोटो आईडी व अनुमति पत्र के साथ नियत तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें ।
Download Permission Letter for BLIS,DLIS Practical Papers BLIS-03,04 and DLIS-02,03 of Exam Session December 2024 VMOU, कोटा से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से .... Join Now

VMOU BLIS DLIS EXAM DATES
दिसम्बर 2024 सत्रांत परीक्षा के बकाया प्रश्न-पत्र BLIS-03 एवं 04 तथा DLIS-02 एवं 03 की परीक्षाएं 30 अप्रैल, 2025 से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। विद्यार्थी परीक्षा प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केन्द्र, समय और प्रश्न पत्र अनुसार उपस्थित होकर परीक्षा देना सुनिश्चित करें | उक्त सम्बन्ध में अद्यतन सूचना (यदि हो तो) समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है।
How To Download Permission Letter/Hall Ticket Permission letter / Hall Ticket for Term End Examination DEC 2024
1. परीक्षार्थी अपने नाम या अपने स्कॉलर नंबर द्वारा अपना परीक्षा अनुमति पत्र प्राप्त कर सकते है | परीक्षार्थी स्कॉलर नंबर प्रविष्टि के दौरान पहले छह अंकों के बाद - का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें |
2. नाम द्वारा अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी Search Scholar No. By Name पर क्लिक कर अपना पूरा नाम टाइप करके सबमिट बटन दबाये |
3. परीक्षार्थी नीचे प्राप्त सूची में अपना नाम चुने और स्कॉलर नंबर पर क्लिक कर अपना परीक्षा अनुमति पत्र प्राप्त कर सकते है |
4. परीक्षार्थी अपने Permission Letter में विसंगति होने पर अविलंब Email Id - exam@vmou.ac.in पर मेल करे |
How To Download Admin Card
Download Permission Letter for TEE JUNE-24 BLIS-03,04 and DLIS-02,03 Practical Papers नोट- अद्यतन सूचना के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in नियमित रूप से देखें। प्रायोगिक परीक्षाएं संभाग स्तर पर ही आयोजित की जाएंगी ।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और उसमें अपने स्कॉलर नंबर एंटर करे, ध्यान रखे स्कॉलर नंबर 12 अंकों का होता है तो आपको 6 डिजिट के बाद ' - ' जरूर लगाना है।
समय BLIS DLIS MLIS स्टूडेंट्स का ग्रुप ज्वाइन करें और पाएं सभी अपडेट तुरंत Join Now
No comments:
Post a Comment