REET 2025 Dress Code And Important Guideline । REET अभ्यर्थियों को जूते-घड़ी और चूड़ी-कंगन पहनने पर सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Tuesday, February 25, 2025

REET 2025 Dress Code And Important Guideline । REET अभ्यर्थियों को जूते-घड़ी और चूड़ी-कंगन पहनने पर सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री

  REET 2025 अभ्यर्थी रोडवेज बसों में 5-दिन फ्री सफर कर सकेंगे: दो स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। अभ्यर्थियों को जूते-घड़ी और चूड़ी-कंगन पहनने पर सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, परीक्षार्थी एक बार अध्ययन अवश्य करें, रीट परीक्षा में प्रश्न पत्र से संबंधित जानकारी हेतु इस पोस्ट में दी गई है।



पुरुष अभ्यर्थी का ड्रेस कोड : साधारण कुर्ता, आधी-पूरी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट, सामान्य पैंट, लोअर, चप्पल और सैंडल

*क्या पहनकर नहीं जाएं : जूते

महिला अभ्यर्थी का ड्रेस कोड : सलवार सूट, साड़ी, आधी-पूरी बाजू का कुर्ता, हवाई चप्पल और स्लीपर

क्या पहनकर नहीं जाएं- गहने, चूड़ियां, कंगन , लूंग, घड़ी इत्यादि पहनकर न जाएं, 

Note : हर परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक (शादियों का सीजन चल रहा है मेंहदी ना लगाए, प्रॉब्लम हो सकती हैं) और फेस रिकग्निशन की प्रकिया अपनायी जाएगी।

 Source : https://amzn.to/4ieCz1n

ये सामान न लेकर जाएं : मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, ज्वेलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी और अन्य सामान 

ये सामान ले जा सकते हैं : 2 Copy एडमिट कार्ड, नीला-काला ट्रांसपेरेंट बॉल पॉइंट पेन और वैलिड फोटो पहचान पत्र 

विशेष ध्यान रखें : 

  • परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा।*
  • अभ्यर्थी को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे*
  • REET परीक्षा संबंधित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के महत्त्वपूर्ण निर्देश:-
  • परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। ( समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं)
  • कोई भी एक वैलिड रंगीन फोटोयुक्त ओरिजनल आईडी कार्ड साथ ले जाना है, और एक स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी साथ लेकर जानी है।
  • परीक्षा के बाद आपको पेपर साथ नहीं लाने दिया जाएगा और उस पर QR Code भी होंगे तो किसी ने भी अगर Pdf बनाने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 9:00 बजे तथा अपरान्ह पारी में अपरान्ह 2:00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति (OFFICE COPY) पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा कराएं। परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। 
  • परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र वीक्षक को सौंपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। परीक्षार्थी ओ.एम. आर. की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओ. एम. आर. की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेंगे। निर्देश हेतु www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET-2024 देखे 
  • परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएँ 

No comments:

Post a Comment

Featured post

VMOU Result JUNE 2025 | कोटा ओपन जून सत्रांत 2025 परीक्षा के रिजल्ट Check Vmou सेमेस्टर 1 के परिणाम

  Vmou December 2024 Exams Result : जून सत्रांत 2025 जनवरी 2025 प्रवेश वाले के सेमेस्टर 1 के परिणाम , वर्धमान महावीर कोटा यूनिवर्सिटी, UG ...