REET Mains Exam Admit Card 2026 : REET Mains Exam Admit card 2026 परीक्षा शहर, रिलीज़ डेट व ज़रूरी जानकारी REET Mains Exam Admit card जानकारी परीक्षा से पहले जारी की जाती है, जिससे अभ्यर्थी यह जान सकें कि उनकी परीक्षा किस शहर / ज़िले में आयोजित होगी। इससे उम्मीदवार अपनी यात्रा और रहने की व्यवस्था पहले से कर सकते हैं। REET Mains परीक्षा का आयोजन Rajasthan Staff Selection Board द्वारा राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए किया जाता है।

REET Mains Exam Admit Card Instructions
परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं प्रश्न-पत्र हेतु आवश्यक निर्देश :-
- बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी उक्त परीक्षाओं हेतु प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र दिनांकः 12.01.2026 से स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र' वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है।
2.डाउनलोड करने के स्टेप निम्न प्रकार है :-
- Enter Url https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
- Click on Get Admit Card Option.
- Click on Get Admit Card Option of Recruitment to download the admit card.
- Enter Your Application number and DOB
उक्त परीक्षा में परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर शीट की कार्बन प्रति अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी।
परीक्षार्थी हेतु सामान्य निर्देश :-
- आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
- रेल/बस की छत या पायदान पर बैठकर / खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है।
REET Mains Exam Date 2026
REET Mains Exam Date 2026:
17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 के बीच REET मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में ली जाएगी।
मुख्य बातें: • REET मेन्स परीक्षा 17 जनवरी 2026 (शनिवार) से 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) तक आयोजित होगी।
• परीक्षा Level-1 (प्राथमिक शिक्षक) और Level-2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) दोनों के लिए होगी।
• परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जा सकती है — सुबह और शाम (जैसे कुछ विषय सुबह, कुछ विषय शाम में)।
REET Mains 2026 Schedule (सामान्य रूप से):
17 जनवरी — प्राथमिक स्तर परीक्षा
18–19 जनवरी — उच्च प्राथमिक स्तर विषय आधारित परीक्षा
20 जनवरी — कुछ विषयों/शिफ्टों की अंतिम परीक्षा (सटीक शिफ्ट-टाइम और विषय कोड एडमिट कार्ड में दिया जाएगा)
नोट: आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल और एडमिट कार्ड को समय से पहले चेक करना ज़रूरी है।
REET Mains Exam City Check Direct Link
REET Mains Exam Admit Card Release Date : 12/01/2026
REET Mains Exam Admit Card Link : Check Now


No comments:
Post a Comment