Rajasthan High Court LDC Bharti Online form Kaise Bhare क्या - क्या डॉक्यूमेंट चाहिए संपूर्ण प्रोसेस यहां देखें - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Monday, August 22, 2022

Rajasthan High Court LDC Bharti Online form Kaise Bhare क्या - क्या डॉक्यूमेंट चाहिए संपूर्ण प्रोसेस यहां देखें

 

Rajasthan High Court LDC Bharti Form हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का फॉर्म कैसे भरे क्या - क्या डॉक्यूमेंट चाहिए कैसे भरना है योग्यताओं आयु आदि सभी को लेकर संपूर्ण जानकारी यहां से देखें , राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती फॉर्म कैसे भरे राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में आपको संपूर्ण प्रोसेस बताने के साथ क्या - क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और किस प्रकार से आप फॉर्म भर सकते हो आप ऑनलाइन फॉर्म के पहले स्टेप से लेकर अंतिम तक बिना किसी दिक्कत के पूरा आवेदन फॉर्म भर सकते हो यहां पर हमने पूरी प्रक्रिया आपको समझा दी है राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से 22 सितंबर तक भरे जाएंगे जिसके लिए संपूर्ण सिलेबस एग्जाम पैटर्न पहले ही जारी कर दिया गया है ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया यहां दिए गइ है ।



ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश सामान्य निर्देश :

 1. ऑनलाइन आवदेन करने से पूर्व आवेदक अपनी अर्हता जांच लें । 

2. ऑनलाइन आवेदन से पूर्व आवेदक विस्तृत विज्ञापन तथा निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें तथा इन निर्देशों के साथ लगे आवेदन पत्र के प्रारूप का प्रिंट आउट लेकर उसे भरकर अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारियों को जाँच लें ताकि ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके ।

 3. केवल ऑनलाइन माध्यम से किया गया आवेदन ही स्वीकार्य होगा , अन्य किसी प्रकार / माध्यम से किया गया आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा । ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि सायं 5 बजे तक चालू रहेगा एवं उसके पश्चात् उक्त लिंक निष्क्रिय हो जायेगा । अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना ही आवेदन पत्र भर दें ।

 4. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपना समस्त विवरण सही भरें । 

5. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सभी सम्बन्धित दस्तावजों यथा शैक्षणिक प्रमाणपत्र , स्वयं का नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो हस्ताक्षर को आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व अपने पास रख लें । 

6. आवेदन पत्र में दो प्रकार के रिक्त स्थान ( खाने ) हैं , एक जिसमें आवेदक टाइप करके सूचना भर सकेगा जबकि दूसरे में आवेदक पूर्व निर्धारित विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकेगा । चयन किये जाने वाले विकल्प भी तीन प्रकार के होंगे । कुछ विकल्प ड्रॉपडाउन बॉक्स से तथा कुछ रेडियों बटन क्लिक करके चयनित किये जा सकेंगे । वर्ष , माह एवं दिनांक का एक के बाद एक करके कैलेण्डर से चयन किया जा सकेगा । फोटो एवं हस्ताक्षर हेतु निर्देशः

 1. अपने हस्ताक्षर एवं पासपोर्ट साइज का नवीनतम रंगीन फोटो स्कैन करें ।

 2. अपने हस्ताक्षर एवं रंगीन फोटो प्रत्येक को जेपीजी / जेपीइजी प्रारूप में 10 केबी से 25 केबी की साइज में सेव करें 3. उक्त स्कैन किये गये फोटो व हस्ताक्षर स्पष्ट एवं भली प्रकार से क्रॉप किए हुए होने चाहिए अर्थात फोटो , हस्ताक्षर के आसपास रिक्त स्थान नहीं रखें ।

 4. आवेदन पत्र में तारांकित सूचनाओं / विवरण को आवश्यक रूप से भरा जाना है । 

5. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के दौरान F5 अथवा ब्राउज़र रिफ्रेश का बटन ना दबाएं । 

6. आवेदक , एक समय पर एक ही ब्राउज़र एवं टेब का भरें तथा एक ही समय पर अलग - अलग ब्राउज़र या एक से अधिक टेब का उपयोग करते हुए आवेदन पत्र नहीं भरें । 

7. प्रत्येक ऑनलाइन आवेदन के सत्र का समय सीमित है , अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान पेज के ऊपर दर्शित हो रहे शेष समय को नियमित रूप से जाँचते रहें और सीमित समय के दौरान ही आवेदन पत्र को भरना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदक को पुनः नये सिरे से आवेदन पत्र भरना होगा । 

8. आवेदकों को चाहिये कि वे अपने द्वारा भरे गये विवरण को जाँच कर संतुष्ट हो जाएं कि उनके द्वारा दी गई जानकारी सही प्रकार से भरी गई है । यदि आवेदक सभी जानकारी को सही पाता है एवं वह घोषणा से सहमत है , तो वह सहमति की घोषणा के पेज के नीचे स्थित ‘ Save and Make Payment ' बटन पर अपेक्षित शुल्क जमा करवाने हेतु क्लिक करें । " आवेदक द्वारा “ Save and Make Payment ' बटन पर क्लिक करने के बाद , भरी गई जानकारी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा । 9. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा फीस के सफलतापूर्वक जमा हो जाने के पश्चात् “ Print Form ” पर क्लिक करके अपने आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर उसे सेव कर लें तथा उसका प्रिंट आउट ले लें । 10. यदि परीक्षा फीस सफलतापूर्वक जमा नहीं हुई है , तो आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त नहीं कर पायेगा । 

11. आवेदकों को निर्देशित किया जाता कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट या अन्य कोई भी दस्तावेज राजस्थान उच्च न्यायालय को नहीं भेजें । 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के चरण : उपयोग करते हुए आवेदन पत्र

Download Instructions 



अतिआवश्यक नोट :

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 में जिन्होंने पहले आवेदन कर रखा है, उनके लिए दिशा निर्देश 

 • वे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ न्यायिक सहायक ( Junior ( Judicial Assistant ) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालतों सहित ) में कनिष्ठ न्यायिक सहायक ( Judicial Assistant ) तथा राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी व राजस्थान के जिला न्यायालयों में लिपिक ग्रेड - द्वितीय ( Clerk Grade - II ) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा , 2020 में आवेदन किया था उन सभी अभ्यर्थियों को वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिये दुबारा आवेदन करना होगा । ऐसे अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा । . 

• ऐसे अभ्यर्थी आवेदन करने हेतु अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग - इन कर सकते हैं ।

 • लॉग - इन करने पर डैशबोर्ड खुलेगा एवं उस पर Fill Form का विकल्प उपलब्ध होगा जिस पर क्लिक करने पर अभ्यर्थी के सामने एक आवेदन पत्र ( Application Form ) खुलेगा । 

• अभ्यर्थी को उस आवेदन पत्र ( Application Form ) में नाम , पिता का नाम , माता का नाम , लिंग , जन्म दिनांक , ई - मेल और मोबाईल नम्बर संबंधित जानकारी भरी हुई मिलेगी उपरोक्त जानकारियों में अभ्यर्थी किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकेगा । 

• उक्त जानकारी के अतिरिक्त समस्त जानकारियां उक्त फॉर्म में भर कर Save Form बटन पर क्लिक करना होगा ।

 • यदि कोई अभ्यर्थी अपना यूजर आईडी या पासवर्ड भूल गया है तो लॉग - इन पेज पर Forgot User Name / Forgot Password के दिये गये विकल्प से अपने यूजर आईडी या पासवर्ड को रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर एसएमएस से प्राप्त OTP के जरिये रिसेट कर सकेगा ।


No comments:

Post a Comment

Featured post

EMRS TGT Librarian Result Out ईएमआरएस रिजल्ट 2024 जारी, यहां से चेक करें

  EMRS Teaching and Non - Teaching Exams Result Out : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती रिजल्ट का इंतजार खत्म, EMRS परीक्षा अभ्यर्थियों...