REET LEVEL 1 JOINING CALENDAR Out रीट शिक्षक भर्ती 2021-22 के च कार्यालय निदेशक , प्रारम्भिक शिक्षा , राजस्थान , बीकानेर, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक , लेवल- प्रथम सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के पदों हेतु अस्थाई ( प्रोविजनल ) चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तथा पदस्थापन के सम्बन्ध में । उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक , लेवल- प्रथम , सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के निम्नानुसार पदों हेतु क्षेत्रवार , पदवार विज्ञापन जारी किये गये , जो कि विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan . gov.in/elementary पर उपलब्ध है :
🔥 रीट लेवल 1 के चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटित : यहां से देखें अपने आवंटित जिले का नाम
उक्त भर्ती अन्तर्गत विभाग द्वारा राजस्थान पंचायती राज नियम , नियम 277 ( क ) उप नियम ( vi ) में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार क्षेत्रवार तथा पदवार विज्ञापित पदों के अनुसार आदेश दिनांक : 27.02.2022 के द्वारा दो गुणा अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट करते हुवे सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ( मुख्यालय ) प्रारम्भिक शिक्षा के स्तर से दस्तावेज सत्यापन तथा पात्रता जांच करवाई गई । विभाग द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर न्यूपोस्टिंग मॉड्यूल में शॉर्ट लिस्टेड प्रत्येक अभ्यर्थी से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करवाते हुवे जांच दल तथा जिला शिक्षा अधिकारी स्तर से पात्रता के सम्बन्ध में टिप्पणी अंकित की गई है व जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन उपरान्त पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करते हुवे विभाग द्वारा आदेश दिनांक : 17.04.2022 के द्वारा क्षेत्रवार / पदवार प्रोविजनल चयन आदेश एवं आदेश दिनांक : 27.04.2022 के द्वारा प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों को जिले आवंटित किये गये है । चयन आदेश तथा जिला आवंटन आदेश विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan gov.in/elementary के टैब Primary & Upper Primary Teacher
Recruitment 2021-22 पर उपलब्ध है । आपके जिले में वर्गवार विज्ञापित पदों के अनुसार आवंटित अभ्यर्थियों के नियुक्ति तथा पदस्थापन के सम्बन्ध में निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें :
1. उक्त अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत अध्यापक लेवल- प्रथम सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के पदों पर जिला आवंटन आदेश विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड कर प्रत्येक पद के लिये अलग - अलग
पदस्थापन कैलेंडर यहां से देखें
यहां 6 मई से लेकर 25 मई तक के दिन वार अनुसार टाइम टेबल दिया गया है, साथ इस पीडीएफ का लिंक भी नीचे हमने दिया है, वहां से डाउनलोड करें ।
Important Links
No comments:
Post a Comment