Rajasthan Anganwari Bharti 2022 अजमेर जिले में निकली आंगनबाड़ी की नई भर्ती 13 मई तक करें आवेदन - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Saturday, April 30, 2022

Rajasthan Anganwari Bharti 2022 अजमेर जिले में निकली आंगनबाड़ी की नई भर्ती 13 मई तक करें आवेदन

 Rajasthan Anganwari Bharti 2022 : राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है Rajasthan Anganwadi Bharti 2022 में नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके लिए सभी जिलों के अलग – अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं वर्तमान में कुछ जिलों में Rajasthan Anganwadi Bharti 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिए Anganwadi Bharti 2022 Form आंगनवाड़ी भर्ती के अब इन नए जिलों में आवेदन शुरू : आंगनवाड़ी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आंगनवाड़ी के द्वारा अलग - अलग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जिनमें समय - समय पर अलग - अलग जिलों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं  जिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 MAy 2022 तक है आंगनबाड़ी भर्ती 2022 के लिए जिले वाइज आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया जाते हैं जिन जिन जिलों के आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके हैं उनके हमने आपको नीचे उपलब्ध करा दिए हैं इसके अलावा जैसे ही नए जिलों के आवेदन शुरू होंगे हम आपको नीचे नोटिफिकेशन उपलब्ध करा देंगे राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2022 के लिए योग्यता , आयु सीमा , एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी न गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य जरूर देखें और फिर आवेदन करें ।


Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए इससे जुड़ी हर भर्ती की खबर सबसे पहले…. CLICK TO JOIN NOW जबकि कुछ अन्य जिलों के नोटिफिकेशन जल्द जारी किए जाएंगे , महिला बाल विकास विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप Rajasthan Anganwadi Bharti 2022 के जिले के अपडेट ऑफ वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सोसायटी राजस्थान पर देख सकते हैं जिले के अधीनस्थ परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहयोगिनी शिशु पालन गृह कार्यकर्ता के मानदेय सेवा के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए इससे जुड़ी ह

 Rajasthan Anganwadi Bharti 2022 Vacancy Details :Posts details-:  Worker Mini worker Assistant ,Sahyogini , ASHA SAHYOGINI ETC

Rajasthan Anganwadi Bharti 2022 Educational Qualifications -: 

1. ग्रामीण / शहरी क्षेत्र में महिला जिस आंगनवाड़ी केंद्र के लिए चयन हो रहा है उस राजस्व ग्राम / वार्ड की स्थानीय निवासी होनी चाहिए क्योंकि आंगनवाड़ी में अपने ग्राम में ही काम करना होता है | 

राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग विशेष पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का माना जाएगा । आवेदन पत्र के साथ ( 1 ) अधिक अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका / प्रमाण पत्र ( 2 ) सेकेंडरी की अंकतालिका / प्रमाण - पत्र ( 3 ) बीएड / एनटीटी / डीपीएसई डिप्लोमा ( यदि यदि लागू हो तो ) ( 4 ) स्थानीय निवास एवं विवाहित होने के प्रमाण संबंधी मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / आधार कार्ड / जन आधार कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र / विवाह प्रमाण पत्र ( 6 ) अनुसूचित | जाति / जनजाति / पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग / आर्थिक पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग / दिव्यांगजन होने का प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ) ( 6 ) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / शिशुपालना गृह कार्यकर्ता / सहायिका / आशा सहयोगिनी के रूप में वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ) ( 7 ) बीपीएल कार्ड ( केंद्र सूची अनुसार ) / खाद्य सुरक्षा / अंत्योदय / भारत सरकार के आर्थिक सामाजिक संरक्षण में पात्र ( यदि लागू हो तो ) ( 8 ) एएनएम / जीएनएम / आयुर्वेद नर्सिंग / RSCIT / PGDCA के प्रशिक्षण का प्रमाण परित्यक्ता / तलाकशुदा का प्रमाण पत्र / ज्योति योजना लाभार्थी होने का प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ) इत्यादि एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति अनिवार्यत सलग्न किये जावे । | जिन आंगनवाड़ी केंद्रों के कवरेज क्षेत्रों में जनसंख्या का 50 प्रतिशत या अधिक अनुसूचित जाति / जनजाति / अल्पसंख्यक वर्ग का है तो उन केंद्रों के चयन हेतु उसी वर्ग की महिला का चयन अनिवार्यतः किया जाएगा । कवरेज क्षेत्र में जनसंख्या की गणना आंगनवाड़ी सर्वे के आधार पर की जायेगी । आवेदन फॉर्म संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एवं विभागीय वेबसाईट प्राप्त किए जा सकते हैं ।


 Rajasthan Anganwadi Bharti 2022 Age Limit :  आवेदनकर्ता की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए . लेकिन अनुसूचित जाति / जनजाति अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और विधवा , तलाकशुदा एवं परित्यक्ता के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होगी . आयु की गणना जिस दिन विज्ञप्ति जारी हुई है उस दिन को आधार मानकर की जाएगी . अधिक जानकारी के लिए विज्ञप्ति देखें | 

नोट : योग्यता के बारे में एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जरूर पढ़े, जिसको डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

Telegram ग्रुप से जुड़े, जहां पाए इससे जुड़ी हर भर्ती की खबर सबसे पहले…. CLICK TO JOIN NOW

जिलेवार नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है, जिन जिन जिलों का नोटिफिकेशन जारी हो रहा है उनका हम यहां पर आपके सामने डाल रहे हैं आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं अन्य जिलों का नोटिफिकेशन जारी होते ही हम यहां पर उपलब्ध करवा देंगे , ध्यान रहे कई जिलों के फॉर्म पहले शुरू हो चुके थे उनकी अंतिम तिथि निकल चुकी है इसलिए फॉर्म भरने से पहले अंतिम तिथि का अवलोकन जरूर करें ।

                              https://youtu.be/VHS6R_XKw_s

 जिन – जिन जिलों के नोटिफिकेशन आ चुके है आपको यहां उनके लिंक दिए जा रहे, बाकी जिलों के  आप समय – समय पर यहां पर देखते रहे

       

Ajmer NotificationDownload
बाकी जिलों के  आप समय – समय पर यहां Telegram पर देखते रहेJoin telegram

Other District Notifications : Download

Application form : Download

Official Website : Visit








No comments:

Post a Comment

Featured post

EMRS TGT Librarian Result Out ईएमआरएस रिजल्ट 2024 जारी, यहां से चेक करें

  EMRS Teaching and Non - Teaching Exams Result Out : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती रिजल्ट का इंतजार खत्म, EMRS परीक्षा अभ्यर्थियों...