Rsmssb Vanpal Result वनपाल भर्ती का रिजल्ट जारी यहां से देखें नाम से रोल नम्बर से अपना रिजल्ट - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Thursday, December 22, 2022

Rsmssb Vanpal Result वनपाल भर्ती का रिजल्ट जारी यहां से देखें नाम से रोल नम्बर से अपना रिजल्ट

  Rajasthan vanpal Result Out : वनपाल सीधी भर्ती - 2020 परीक्षा परिणाम



वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा नियम 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र

अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनपाल सीधी भर्ती 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 48 कुल 148 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 04 / 2020 दिनांक 11.11.2020 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 11.03.2022 व 21.12.2022 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए थे उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 06.11.2022 को दो चरणों में किया गया था।


इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग पाँच गुणा (500%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है जिनका शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों को


शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है---गैर अनुसूचित क्षेत्र (रोल नं०), अनुसूचित क्षेत्र (रोल नं०)

Important links

Download selected Candidates List

Rsmssb Result


No comments:

Post a Comment

Featured post

REET Mains Admit Card 2023 RSMSSB रीट मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड Direct Link

  REET Mains Admit Card 2023: राजस्थान REET Mains एडमिट कार्ड 2023, राजस्थान REET Mains Exam भर्ती परीक्षा तिथि, RSMSSB राजस्थान कर्मचा...