VMOU BLIS DLIS Practical Form 2022 सत्रांत परीक्षा जून 2021 व दिसम्बर 2021 BLIS व DLIS प्रायोगिक परीक्षा हेतु आवेदन - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Tuesday, July 26, 2022

VMOU BLIS DLIS Practical Form 2022 सत्रांत परीक्षा जून 2021 व दिसम्बर 2021 BLIS व DLIS प्रायोगिक परीक्षा हेतु आवेदन

VMOU BLIS DLIS Practical Defaulter Form : विश्वविद्यालय द्वारा संचालित BLIS व DLIS कार्यक्रमों के प्रायोगिक प्रश्नपत्रों ( DLIS - 02and 03 , BLIS - 03 and 04 ) की बकाया प्रायोगिक परीक्षा जून 2021 एवं दिसम्बर 2021 की सम्मिलित परीक्षा हेतु डिफाल्टर विद्यार्थियों ( जिनकी कार्यक्रम की अधिकतम अवधि शेष है ) के लिये ऑफलाईन / ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने हेतु अवसर दिया जा रहा है । प्रायोगिक परीक्षा में बैठने के इच्छुक डिफॉल्टर विद्यार्थी निम्नानुसार परीक्षा हेतु आवेदन करें । वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा राजस्थान 1987 द्वारा स्थापित राजस्थान का एक मात्र राजकीय खुला विश्वविद्यालय सत्रांत परीक्षा जून 2021 व दिसम्बर 2021 BLIS व DLIS कार्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षा हेतु आवेदन की सूचना ।

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित BLIS व DLIS कार्यक्रमों के प्रायोगिक प्रश्नपत्रों ( DLIS - 02and 03 , BLIS - 03 and 04 ) की बकाया प्रायोगिक परीक्षा जून 2021 एवं दिसम्बर 2021 की सम्मिलित परीक्षा हेतु डिफाल्टर विद्यार्थियों ( जिनकी कार्यक्रम की अधिकतम अवधि शेष है ) के लिये ऑफलाईन / ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने हेतु अवसर दिया जा रहा है । प्रायोगिक परीक्षा में बैठने के इच्छुक डिफॉल्टर विद्यार्थी निम्नानुसार परीक्षा हेतु आवेदन करें ।

VMOU, कोटा से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से .... Join Now

विवरणअन्तिम तिथिपरीक्षा शुल्क
1. प्रवेश सत्र जुलाई 2017 में प्रवेशित विद्यार्थी जिनका स्कॉलर नम्बर 17xxxx- 07xxxx से प्रारम्भ है । ऐसे डिफॉल्टर विद्यार्थियों को ऑफलाईन परीक्षा आवेदन मय शुल्क का चालान डाक द्वारा अथवा व्यक्तिषः उपस्थित होकर परीक्षा नियंत्रक , वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा 324021 पर जमा करवाना होगा । अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।16 अगस्त 2022रूपये 200 प्रति प्रश्नपत्र
2.प्रवेश सत्र जनवरी 2018 , जुलाई 2018 जनवरी 2019 व जुलाई 2019 में प्रवेशित डिफॉल्टर विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन मय शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.vmou.ac.in पर केवल ऑनलाईन भरना होगा । ऑफलाईन आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगें ।16 अगस्त 2022रूपये 200 प्रति प्रश्नपत्र
3.परीक्षा दिसम्बर 2020 , जिसका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना शेष है , के डिफॉल्टर विद्यार्थियों को ( जिनकी कार्यक्रम की अधिकतम अवधि शेष है ) इस परीक्षा के बाद आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान जा सकेगा ।

नोट- अन्य सम्बंधित विस्तृत जानकारी / संशोधित सूचना के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर देखें । परीक्षार्थी कोविड -19 संबंधी टीकाकरण आवश्यक रूप से करवा लेवें । प्रायोगिक परीक्षाएं क्षेत्रीय केन्द्र मुख्यालय पर ही आयोजित की जाएंगी ।

सत्रांत परीक्षा जून 2021 व दिसम्बर 2021 BLIS व DLIS कार्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षा हेतु आवेदन की सूचना ।

Download Notice

Application Form : Apply Now



..........

No comments:

Post a Comment

Featured post

EMRS TGT Librarian Result Out ईएमआरएस रिजल्ट 2024 जारी, यहां से चेक करें

  EMRS Teaching and Non - Teaching Exams Result Out : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती रिजल्ट का इंतजार खत्म, EMRS परीक्षा अभ्यर्थियों...