RSMSSB VDO MAINS Exam Guideline अभ्यर्थी गाइडलाइन जरूर पढ़े अन्यथा पालन नहीं करने पर परीक्षा से वंचित रह सकते है - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Sunday, July 3, 2022

RSMSSB VDO MAINS Exam Guideline अभ्यर्थी गाइडलाइन जरूर पढ़े अन्यथा पालन नहीं करने पर परीक्षा से वंचित रह सकते है

RSMSSB VDO MAINS Exam Guideline : Gram Sevak Adhikari के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है, ग्राम विकास अधिकारी की प्री परीक्षा 09 जुलाई 2022 को सुबह 9:30 बजे से में होगी ,बोर्ड ने एडमिट कार्ड Rsmssb Vdo mains Admit Card जारी हो चुके है, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर द्वारा VDO MAINS परीक्षा की गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जिसकी पालना, अभ्यर्थियों को गंभीर रूप से करनी है, और यहां आपको गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु दिए जा रहे है, साथ ही साथ आप बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन की PDF नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है।

परीक्षा के अभ्यर्थी " प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से दिनांक 01.07.2022 से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें । बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे । परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं । परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आयें । अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से रोक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है । रेल / बस की छत या पायदान पर बैठकर / खड़े होकर यात्रा नहीं करें । परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है । अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय के 1½ घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें । परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें । कोरोना ( कोविड -19 ) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना करें ।

परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है । बिना मारक के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा । परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कोविड -19 के मध्यनजर अभ्यर्थियों के हैण्ड सेनेटाइजर / वॉश एवं तापमान नाप की व्यवस्था की जा रही है , जिसमें अपेक्षित सहयोग करें ।

Documents & Pen

परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई - प्रवेश पत्र एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लायसेन्स आदि में से कोई एक उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cmx9.5cm साईज के नवीनतम रंगीन फोटो एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आयें । इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें । परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा । इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें । परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी , अतः घड़ी पहनकर नहीं आयें । परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन , पानी की बोतल , पर्स , बैग , ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स , प्लास्टिक पाउच , कैलकुलेटर , तख्ती / पैड / गत्ता , पैनड्राइव , रबर लॉग टेबिल स्कैनर , किताबें , नोटबुक , पर्चियां , व्हाइटनर , मोबाइल फोन , ब्लूटूथ ईयरफोन , माइक्रोफोन एवं पेजर , अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण स्लाईड रूल , किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा । केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आयें । ऐसे विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जिन्हें बोर्ड के उक्त विज्ञापन के अनुसार परीक्षा के दौरान श्रुतलेखक देय है , वे सक्षम चिकित्सा अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण - पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक को परीक्षा दिवस से तीन दिन पूर्व अवश्य प्रस्तुत कर देवें अन्यथा श्रुतलेखक की सुविधा उपलब्ध

Dress Code

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है तथा कोरोना ( कोविड –19 ) के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगाकर आना भी अनिवार्य है ।

ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें । ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा ।

परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता , शर्ट , ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन , किसी प्रकार के ब्रोच ( जडाऊ पिन ) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी । पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी - शर्ट , पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे । महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी , आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज , हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेंगी । .परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां , कान की बाली ( Earring ) , अंगूठी , ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे । परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी , सैण्डल , मौजे , धूप का चश्मा , बैल्ट , हैण्ड बैग , हेयर पिन , गण्डा / ताबीज , कैप / हैट , स्कार्फ , स्टॉल , शॉल , मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे । vi . यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा ।

गृह विभाग , राजस्थान सरकार , जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक प . 27 ( 14 ) गृह - 1 / 2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कडा , कृपाण एवं पगडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जावे । इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि इस स्क्रीनिंग दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई सन्देहास्पद उपकरण ( SUSPECT DEVICE ) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जावें । उक्त ड्रेस कोड़ में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा

RSMSSB VDO Main Exam Guideline Pdf 

No comments:

Post a Comment

Featured post

EMRS TGT Librarian Result Out ईएमआरएस रिजल्ट 2024 जारी, यहां से चेक करें

  EMRS Teaching and Non - Teaching Exams Result Out : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती रिजल्ट का इंतजार खत्म, EMRS परीक्षा अभ्यर्थियों...