RSMSSB Patwar Bharti District Allotment List Out यहां से देखें पटवार भर्ती आवंटित जिला - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Wednesday, July 6, 2022

RSMSSB Patwar Bharti District Allotment List Out यहां से देखें पटवार भर्ती आवंटित जिला

  RSMSSB Patwar Bharti District Allotment List Out : सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति हेतु जिला आवंटन ।राजस्थान अधीनस्थ एंव मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड , जयुपर , पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों की सूची प्राप्त हुई है । जिसके अनुसार ... अभ्यर्थियों की सूची संलग्न प्रेषित की जा रही है जिनके पदस्थापन हेतु अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन के साथ दी गई जिलों की प्राथमिकता क्रम एवं मेरिट / सवंर्गवार रिक्त पदों की उपलब्धता के आधार पर जिले का आंवटन किया गया है । नीचे आपको अभ्यर्थियों को आवंटित जिले की लिस्ट उपलब्ध कराई जा रही है, जिसको आप डाउनलोड करके, अभ्यर्थी अपना आवंटित जिला देख सकते है।

Patwar Bharti 2021 District Allotment List

नियुक्ति के संबंध में निम्न बिन्दुओं को भी मध्यनजर रखा जाना है :

1- यह नियुक्ति राजस्थान लैण्ड रेवेन्यु ( लैण्ड रिकार्डस ) रूल्स 1957 एवं राजस्थान राजस्व ( भू - अभिलेख , भू - प्रबन्ध एवं उपनिवेशन ) अधीनस्थ सेवा नियम , 2019 एवं तत्पश्चात समय समय पर जारी अधिसूचना / निर्देशों / परिपत्रों के अध्यधीन होगी एवं समय समय पर जारी किये गये निर्देश परिपत्र लागू होगें ।

2- आपको आवंटित सूची अनुसार अभ्यर्थियों के मूल आवेदन पत्र मय दस्तावेजों के आपको संलग्न कर दिये जा रहे है , जिसकी जांच सत्यापन मय चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र के दिनांक 15-07-2022 तक अपने स्तर से कर ले

3- चयनित अभ्यर्थियों की दो वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त कर उनको निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर से प्राप्त संलग्न सूची अनुसार स्थाई एवं अस्थाई पटवार प्रशिक्षण विद्यालय में दिनांक 18-07-2022 को प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करावें समस्त कार्मिकों की कार्यग्रहण दिनांक 18-07-2022 ही रहेगी । इससे पूर्व किसी भी नवचयनित कार्मिक से कार्यग्रहण नहीं करवाया जायें ।...................................................................................सभी नियमों को ध्यान से पढ़े , यह सभी नियम जिला अलॉटमेंट लिस्ट में ऊपर ही ऊपर दिए गए है, पटवार भर्ती 2021 जिला अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

Patwar Bharti 2021 District Allotment List Important Links

यहां से डाउनलोड करें पटवार डिस्ट्रिक्ट अलॉटमेंट लिस्ट :

Join telegram :Link









No comments:

Post a Comment

Featured post

Vmou Kota Revaluation Result 2023, VMOU रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है

  Vmou Kota Revaluation result 2023 : Check Vmou June 2022 Exam revaluation result, Download Vmou Revaluation Result List June 2022  परीक...