RSMSSB Patwar 2021 High court Order पटवारी भर्ती 2021 मामला हाईकोर्ट के आदेश के अध्याधीन रहेगी नियुक्तियां, - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Monday, July 18, 2022

RSMSSB Patwar 2021 High court Order पटवारी भर्ती 2021 मामला हाईकोर्ट के आदेश के अध्याधीन रहेगी नियुक्तियां,

RSMSSB Patwar Bharti 2021 Highcourt Order :RSMSSB पटवारी भर्ती 2021 मामला हाईकोर्ट के आदेश के अध्याधीन रहेगी नियुक्तियां, जस्टिस इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने दिया आदेश। याचिका में स्केलिंग को दी गई है चुनौती, याचिका में कहा गया- चार शिफ्टों में हुई थी भर्ती, स्केलिंग के चलते शिफ्ट-1 से सबसे ज्यादा सलेक्शन हुआ और चौथी शिफ्ट में कम। आज 18 जुलाई 2022 को हाईकोर्ट ने पटवार भर्ती को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर दी जा रही है।

RSMSSB Patwar Bharti District Allotment List

सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति हेतु जिला आवंटन ।राजस्थान अधीनस्थ एंव मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड , जयुपर , पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों की सूची प्राप्त हुई है । जिसके अनुसार ... अभ्यर्थियों की सूची संलग्न प्रेषित की जा रही है जिनके पदस्थापन हेतु अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन के साथ दी गई जिलों की प्राथमिकता क्रम एवं मेरिट / सवंर्गवार रिक्त पदों की उपलब्धता के आधार पर जिले का आंवटन किया गया है । नीचे आपको अभ्यर्थियों को आवंटित जिले की लिस्ट उपलब्ध कराई जा रही है, जिसको आप डाउनलोड करके, अभ्यर्थी अपना आवंटित जिला देख सकते है।

RSMSSB Patwar 2021 Highcourt Verdict

पटवारी भर्ती 2021 मामला हाईकोर्ट के आदेश के अध्याधीन रहेगी नियुक्तियां, जस्टिस इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने दिया आदेश। याचिका में स्केलिंग को दी गई है चुनौती, याचिका में कहा गया- चार शिफ्टों में हुई थी भर्ती, स्केलिंग के चलते शिफ्ट-1 से सबसे ज्यादा सलेक्शन हुआ और चौथी शिफ्ट में कम।

क्या कैंसल हो सकती है पटवार भर्ती 2021 ?

नहीं, अभी इस तरह की स्तिथि स्पष्ट नहीं है, इस भर्ती का निर्णय रीट 2021 लेवल 1 की भर्ती की तरह ही है,इन्होंने भर्ती की नियुक्तियां कोर्ट के फैसले पर आधारित रखा है।

पटवार भर्ती 2021 को लेकर अब तक की हर खबर आपको सबसे पहले हमारे इस टेलीग्राम पर मिली है,अभी तक ज्वाइन किया तो अभी ज्वाइन करें : Join Now

No comments:

Post a Comment

Featured post

EMRS TGT Librarian Result Out ईएमआरएस रिजल्ट 2024 जारी, यहां से चेक करें

  EMRS Teaching and Non - Teaching Exams Result Out : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती रिजल्ट का इंतजार खत्म, EMRS परीक्षा अभ्यर्थियों...