Vmou Kota Practical Defaulter Form FOR Term End Dec 2021 Apply Now : प्रायोगिक परीक्षा दिसम्बर 2021 हेतु आवेदन करने की सूचना विश्वविद्यालय द्वारा दिसम्बर 2021 प्रायोगिक परीक्षा हेतु डिफाल्टर विद्यार्थियों ( पूर्व परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित विद्यार्थी जिनकी कार्यक्रम की अधिकतम अवधि शेष है ) को परीक्षा फार्म भरने हेतु ऑनलाईन पोर्टल प्रारम्भ हो गया है । दिसम्बर 2021 प्रायोगिक परीक्षा में बैठने के इच्छुक डिफॉल्टर विद्यार्थी निम्नलिखित विवरणानुसार परीक्षा फार्म भरने एवं परीक्षा शहर में परिवर्तन हेतु आवेदन करें Vmou छात्र अपना डिफॉल्टर प्रैक्टिकल फॉर्म भर सकते है, लेकिन ध्यान रखे vmou ने जारी किया प्रैक्टिकल डिफाल्टर फॉर्म वाला नोटिफिकेशन जरूर पढ़े जिसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।
Vmou Kota Practical Defaulter form For Dec 2021 Exam
क.सं. | विवरण | अन्तिम तिथि |
1. | M.Sc. ( भौतिकी , रसायन विज्ञान , प्राणी विज्ञान , वनस्पति विज्ञान ) कार्यक्रमों में प्रवेश सत्र जनवरी 2018 या इससे पूर्व विश्वविद्यालय में पहली बार प्रवेशित विद्यार्थी हैं जो प्रायोगिक विषयों में डिफॉल्टर हैं ऐसे विद्यार्थी डिफॉल्टर ऑफलाईन आवेदन मय शुल्क प्रायोगिक शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र पर ही जमा करवाएंगे । विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.wmou.ac.in पर देखें अथवा सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र पर सम्पर्क करें । | विद्यार्थी प्रायोगिक शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र पर आवेदन जमा करेंगे |
2. | B.Sc./ B.Sc. ( लेटरल ) / B.Sc. ( एडिशनल ) कार्यक्रमों में डिफाल्टर प्रायोगिक विषयों भौतिकी , रसायन विज्ञान , प्राणी विज्ञान , वनस्पति विज्ञान एवं बायोटैक्नोलॉजी भूगोल , कम्प्यूटर विज्ञान ( CS ) . सूचना प्रोद्योगिकी ( IT ) हेतु ऑफलाईन आवेदन मय शुल्क , प्रायोगिक शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र पर ही जमा करवाएंगे । विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.wmou.ac.in पर देखें अथवा सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र पर सम्पर्क करें । | विद्यार्थी प्रायोगिक शिविर होने से पूर्व सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र पर आवेदन जमा करेंगे |
3. | प्रवेश सत्र जुलाई 2019 में या इसके बाद प्रवेश सत्रों में M.Sc. ( भौतिकी , रसायन विज्ञान , प्राणी विज्ञान , वनस्पति विज्ञान ) कार्यक्रमों ( M.Sc New Scheme ) में पहली बार प्रवेशित विद्यार्थी के लिए जून 2021 प्रायोगिक डिफॉल्टर आवेदन पत्र मय शुल्क आफैलाईन स्वीकार किये जायेगे । विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.wmou.ac.in पर देखें अथवा सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र पर सम्पर्क करें । | विश्वविद्यालय वेबसाइट पर सम्बन्धित सूचना अनुसार |
4. | बिन्दु संख्या 1.2 व 3 के अतिरिक्त अन्य सभी प्रायोगिक विषयों जैसे कि M.A. / M.Sc./BCA/MCA/BA/PGDCA इत्यादि के लिये डिफॉल्टर परीक्षा हेतु केवल ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएंगे । केवल ऑनलाईन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ही प्रायोगिक परीक्षा के शहर में परिवर्तन की अनुमति प्रदान की जावेगी । एम ० ए ० मनोविज्ञान में प्रायोगिक शिविर / प्रायोगिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करने पर परीक्षा शहर परिवर्तन की अनुमति नहीं हैं । विस्तृत विवरण के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.wmou.ac.in देखें । | Last Date :2 जुलाई 2022 |
Application FEE
परीक्षा आवेदन परीक्षा शुल्क एवं अन्य सम्बंधित विस्तृत जानकारी / संशोधित सूचना के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.wmou.ac.in पर देखें । प्रायोगिक परीक्षा दिसम्बर 2021 सम्बन्धी सूचना हेतु डिफाल्टर छात्र संबंधित क्षेत्रीय केन्द्र से सम्पर्क करें । परीक्षा नियंत्रक -
Important Links
Vmou प्रैक्टिकल डिफॉल्टर फॉर्म के बारे में बारीकी से जानने के लिए यह वीडियो देखें | Watch Video |
VMOU, कोटा से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से ....Join Now | Join Now |
Official Notification | Download |
Apply Pratical Defaulter Form | Link |
No comments:
Post a Comment