Vmou Kota वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय असाइनमेंट अब स्टूडेंट वन व्यू पर नहीं मिलेंगे : जिन छात्रों ने सत्र जुलाई 2021 में प्रवेश लिया है उनकी परीक्षाएं जून/जुलाई 2022 में आयोजित की जानी प्रस्तावित हैं एवं उनके आंतरिक मूल्यांकन माह अप्रैल 2022 से जून 2022 के बीच में ऑनलाइन ही जमा कराने है अभी आंतरिक मूल्यांकन ऑनलाइन अपडेट नहीं हुए हैं छात्र कृपया प्रतीक्षा करें
VMOU असाइनमेंट अब स्टूडेंट वन व्यू पर नहीं मिलेंगे
वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय जुलाई 2020 से एवं बाद में प्रवेश सभी छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन स्टूडेंट वन व्यू पे नहीं मिलेंगे उन्हें अलग से VMOUविश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन असाइनमेंट के लिंक पर क्लिक कर अपने आंतरिक मूल्यांकन ऑनलाइन ही जमा करवाने हैं। : सौजन्य : VMOU KOTA रीजनल सेंटर जोधपुर
VMOU, कोटा से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए जुड़िए, टेलीग्राम ग्रुप से .... Join Now
VMOU कोटा जुलाई 2021 सत्र वालो के असाइनमेंट जमा कब से शुरू होंगे
सत्र जुलाई 2021 में प्रवेश लेने वाले छात्रों परीक्षाएं जून/जुलाई 2022 में आयोजित की जानी प्रस्तावित हैं एवं उनके आंतरिक मूल्यांकन माह मई जून 2022 से जून 2022 के बीच में ऑनलाइन ही जमा कराने है अभी आंतरिक मूल्यांकन ऑनलाइन अपडेट नहीं हुए हैं छात्र कृपया प्रतीक्षा करें
जुलाई 2020 से एवं इसके बाद (जनवरी 2021,जुलाई 2021) में प्रवेश सभी छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन स्टूडेंट वन व्यू पे नहीं मिलेंगे उन्हें अलग से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन असाइनमेंट के लिंक पर क्लिक कर अपने आंतरिक मूल्यांकन ऑनलाइन ही जमा करवाने हैं।
छात्र असाइनमेट्स कहां से डाउनलोड करें
Vmou.ac.in की वेबसाइट पर जाने पर होम पेज पर ऑनलाईन असाइनमेंट का ऑप्शन आता है, जहां पर अपलोड और डाउनलोड का लिखा होता है, उस पर क्लिक करें और vmou के ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करने वाले पेज पर Redirect हो जायेंगे, अब इसके आगे की जानकारी आप यहां से देख सकते है 👇
No comments:
Post a Comment