REET Level 1 Final cut Off Out थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2021 फाइनल कट ऑफ और फाइनल लिस्ट जारी - n Exam Hive 💐 Join Telegram Search @nExamHive

Friday, April 15, 2022

REET Level 1 Final cut Off Out थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2021 फाइनल कट ऑफ और फाइनल लिस्ट जारी

  Breaking News REET 2021 Final CUT OFF : REET लेवल 1 की कट ऑफ जारी अध्यापक लेवल 1 सामान्य व विशेष शिक्षा के पदों को शीघ्र भरने और युवाओं को जल्द नियुक्ति देने के सरकार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विभाग द्वारा इन पदों की भर्ती (2021-22) के एक महत्वपूर्ण चरण को पूरा करते हुए विज्ञापित 15500 पदों के वर्गवार दो गुणा आशार्थियों की Final सूची जारी में बने रहिए हमारे साथ, सबसे पहले आपको अपडेट दी जायेगी । REET Level 1st Cutoff Result about to Out रीट लेवल फर्स्ट की Final कट ऑफकल जारी हो सकती है,रीट लेवल फर्स्ट काउंसलिंग का इंतजार के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आ गई है रीट रिजल्ट और रीट लेवल फर्स्ट की कटऑफ जारी रीट लेवल फर्स्ट के लिए 15500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन मांगे थे जिसके तहत 2 गुणा को पास किया जाएगा इस प्रकार से 31000 विद्यार्थी पास होंगे रीट लेवल फर्स्ट की Final कट ऑफ कैसे चेक करें रीट लेवल फर्स्ट रिजल्ट कैसे चेक करें इन सभी बातों की नीचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है ।

Breaking News

REET Level 1 Selected Candidates District Allotment List जारी, चयनित अभ्यर्थी अपने आवंटित जिले को चेक करें

 तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की कल जारी हो सकती है कटऑफ़, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रकिया का अंतिम चरण में।  

 इसी महीने के अंत तक REET लेवल-1 के अभ्यर्थियों को मिल सकती है नियुक्ति, 30 अप्रैल तक हो सकता है स्कूल का आवंटन।

कार्यालय निदेशक प्राराम्भक शिक्षा राजस्थान बीकानेर क्रमांक शिविरा - पार / नियु प्रका नियु -2 / 982 / अमर्ती - 2021-22 / ल -1 / साशि / 2022 दिनांक 17.4.22 राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 8 गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक , लेवल प्रथम , सामान्य शिक्षा प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के वर्गवार अन्तिम कटऑफ मार्क्स राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम 15,500 पदों पर जारी विज्ञापन संख्या 01 / 2021- 22 दिनांक 31-12-2021 अन्तर्गत राजस्थान पंचायती राज नियम -1996 के नियम -277 ( क ) के उपनियम ( VI ) के तहत सीधी भर्ती हेतु अध्यापक लेवल प्रथम , सामान्य शिक्षा के पद पर पूर्णतया अस्थाई ( प्रोविजनल ) चयनित अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स निम्नानुसार रहे हैं




रीट लेवल 1 की कटऑफ कल जारी होने की पूरी संभावना है l

और कल दिन में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी l इसलिए सभी युवा साथी बार-बार कॉल,मैसेज नहीं करें कल का इंतजार करें lऔर कल अधिकारियों से बात करके ट्वीट कर दूंगा l TSP की कटऑफ का कार्य तैयार है और नॉन टीएसपी की कटऑफ का कार्य जारी है l : उपेन यादव


कार्यालय निदेशक , प्रारम्भिक शिक्षा , राजस्थान , बीकानेर,राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल- प्रथम , सामान्य शिक्षा के पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन ,  राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) के प्राप्तांकों व अन्य सूचनाओं के आधार पर वर्गवार विज्ञापित पदों की संख्या के दो गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु सूचीबद्ध किये गए थे । जिनके दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच दिनांक 11.03.2022 से 31.03.2022 तक की गई थी । 

Download Cut Off Marks 








No comments:

Post a Comment

Featured post

EMRS TGT Librarian Result Out ईएमआरएस रिजल्ट 2024 जारी, यहां से चेक करें

  EMRS Teaching and Non - Teaching Exams Result Out : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती रिजल्ट का इंतजार खत्म, EMRS परीक्षा अभ्यर्थियों...